Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > 28 जुलाई को एक लाख एक हजार लोगों को मिलेगा सपनों का घर

28 जुलाई को एक लाख एक हजार लोगों को मिलेगा सपनों का घर

28 जुलाई को एक लाख एक हजार लोगों को मिलेगा सपनों का घर
X

झांसी। प्रधानमंत्री द्वारा 28 जुलाई को 1 लाख 1 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी सौपी जानी है। सभी जिलाधिकारी स्वयं रिव्यू कर दिये गये लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करायें। 29 जुलाई को प्रधानमंत्री 12 बजे से 1.25 तक सीधे लाभार्थियों से बात करेंगे। सभी जिलाधिकारी कलैक्ट्रेट में सीधा प्रसारण की व्यवस्था करें। साथ ही लाभार्थियों को भी एकत्र कर लें। वृक्षारोपण हेतु अनेक जिले हैं, जहां विभागों द्वारा किये जाने वाले वृक्षारोपण हेतु स्थान चिन्हित नहीं हैं। स्थान जल्द चिन्हित कर लिये जायें, ताकि अभियान सफल हो सके। जिलों में प्रतिबन्धित पालीथिन पर सही कार्यवाही हो रही है, यह कार्यवाही तब तक चलायी जाये, जब तक यह हमेशा के लिये बंद न हो जाये। यह निर्देश मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश डॉ. अनूप चंद पाण्डेय ने योजना भवन वी.सी कक्ष से प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्त व जिलाधिकारियों सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को दिये। वीसी में प्रमुख सचिव नगर विकास, प्रमुख सचिव बन प्रमुख रसद एवं खाद्यान सहित विशेष सचिव उपस्थित रहे। वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव उ.प्र डॉ. अनूप चंद पाण्डेय ने कहा कि सारा फोकस 28 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम पर केन्द्रित कर उसे सफल बनाने के लिये कार्य करें। सम्पूर्ण प्रदेश में 3.78.000 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत है। प्रधानमंत्री द्वारा 28 जुलाई को आवास की चाबियां 1.01.000 लाभार्थियों को दी जानी है। सभी जिले पूरी तैयारी कर लें। जो लक्ष्य है, उसे पूरा करें। प्रधानमंत्री एक क्लिक कर सभी को धनराशि हस्तांतरण करेंगे। अभी तक 130 नगर निकाय से प्लास्टिक प्रतिबंध की रिपोर्ट आई है। जहां लगातार प्रतिबन्धित पॉलीथिन सीज की जा रही है। नगर निकाय अभियान चलाकर जो भी पॉलीथिन थैली शहर, देहात में पड़ी है, उसे उठवा ले ताकि सफाई दिखाई दे। मुख्य सचिव ने कहा कि आई.ई.सी मद में राशि दी गई है। उससे प्रचार प्रसार हेतु होर्डिंग्स पोस्टर बैनर आदि लगाना हो तो लगायें ताकि जागरूकता आ सके। उन्होंने कहा कि कम्पाउडिंग की राशि जमा कराने हेतु निकाय सम्बन्धित विभागों को रसीद उपलब्ध करायें। राशि भी उसी निकाय में जमा हो। यह भी सुनिश्चित करें। प्रदेश में वृक्षारोपण मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में है। सभी जिलो मेें तैयारियां पूर्ण कर ली जाये। जिस जिले में विभागों ने साइड चयन नहीं किया जल्द कर सूचना उपलब्ध करा लें। झांसी वीसी के मण्डलायुक्त श्रीमती कुमुदलता श्रीवास्तव, जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी, वन संरक्षक ए.के सिंह, सीडीओ निखिल फुंडे, डीएफओ, डॉ. एम.के शुक्ल सहित अन्य मण्डलीय व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Updated : 24 July 2018 11:40 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top