Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > जिला उद्योग बंधु की बैठक में रोजगारपरक योजनाओं की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

जिला उद्योग बंधु की बैठक में रोजगारपरक योजनाओं की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

जिला उद्योग बंधु की बैठक में रोजगारपरक योजनाओं की जिलाधिकारी ने की समीक्षा
X

बांदा। जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में रोजगारपरक योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी ऋण योजना की गहन समीक्षा की गई। प्रगति लक्ष्य के अनुरूप न पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा अग्रणी जिला प्रबंधक सभी बैंकों के समन्वयक को निर्देश दिए के एक सप्ताह के भीतर लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में ऑक्सीजन इकाई के विद्युत कनेक्शन के संबंध में इकाई के निदेशक द्वारा अवगत कराया गया अधीक्षण अभियंता विद्युत द्वारा अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया जा चुका है कि वह इकाई के हित में यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करते हुए विद्युत संयोजन जारी कराना सुनिश्चित करें। ऑक्सीजन प्लांट के निदेशक रोहित जैन ने समिति को अवगत कराया कि उनके द्वारा जो आवेदन सबसे पहले दिए गए थे उसके संबंध में गत बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन में क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएसआईडीसी द्वारा समुचित कार्रवाई नहीं की गई। क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएसआईडीसी द्वारा बैठक में प्रतिभाग ना किए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया और उनके विरोध कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौय, अग्रणी जिला प्रबंधक, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता जल संस्थान, जल निगम, उपायुक्त उद्योग मोहम्मद जहीरउद्दीन सहित उद्यमी संगठन के डॉक्टर मनोज शिवहरे, मनोज जैन, रोहित जैन, अशोक गुप्ता, राजकुमार राज, संतोष ओमर आदि उपस्थित रहे।

Updated : 25 Aug 2022 6:33 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top