Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > सुल्तानपुर में चंद्र भद्र सिंह और मेनका के बीच हुई बहस

सुल्तानपुर में चंद्र भद्र सिंह और मेनका के बीच हुई बहस

सुल्तानपुर में चंद्र भद्र सिंह और मेनका के बीच हुई बहस
X

लखनऊ। यूपी में छठा चरण का मतदान जारी है। सुल्तानपुर में गठबंधन प्रत्याशी चंद्र भद्र सिंह और मेनका के बीच बहस होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मायंग बूथ पर मेनका और चंद्रभद्र सिंह बीच तीखी बहस हो गई। मेनका ने कहा कि गुंडई नहीं चलेगी तो गठबंधन के उम्मीदवार चंद्रभद्र सिंह के समर्थक नारेबाजी करने लगे। इससे पहले शनिवार देर रात को सुल्तानपुर में केंद्रीय मंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी मेनका गांधी के समर्थकों के साथ मारपीट की सूचना मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा समर्थकों के अनुसार, सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह के समर्थकों ने मेनका गांधी के प्रचार में लगे आधा दर्जन लोगों के साथ मारपीट की और गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। वहीं, चंद्रभद्र सिंह के समर्थकों ने बताया कि मेनका गांधी के समर्थक रात में गांवों में लोगों को पैसा बांट रहे थे। सुलतानपुर के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि रात में घटना की सूचना मिली है। भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी की टीम के लोगों को चोट आई है। मामले की जांच कराई जा रही है।

Updated : 12 May 2019 5:46 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top