Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > कलश की स्थापना कर 9 दिन व्रत रखेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

कलश की स्थापना कर 9 दिन व्रत रखेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

कलश की स्थापना कर 9 दिन व्रत रखेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
X

गोरखपुर। शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के मठ के प्रथम तल पर स्थित शक्ति मंदिर में कलश की स्थापना कर 9 दिन व्रत रखेंगे। कलश स्थापना के साथ ही मॉ दुर्गा की पूजा का पारम्परिक अनुष्ठान शुरू हो जाएगा। प्रतिपदा के दिन मुख्यमंत्री लेहड़ा देवी एवं तरकुलहा देवी का दर्शन पूजन भी करेंगे। योगी नव दिन के व्रत के दौरान सिर्फ फल और गाय के दूध का सेवन करते हैं।

मुख्यमंत्री नवरात्र के प्रथम दिन रविवार को 2.15 बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे। इसलिए कलश स्थापना अपराह्न 5 बजे होगी। इसके पूर्व मंदिर में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसकी अगुवाई मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ करेंगे।

इस कलश यात्रा में मंदिर परिवार के सभी पुजारी, महंत, वेद पाठी बालक आदि शामिल होंगे। वेद के मांगलिक मंत्रों के उच्चारण के बीच निकाली गई यह शोभा यात्रा मुख्य मंदिर परिसर से निकल कर भीम सरोवर तक जाएगी। यहां कलश भरने के बाद शक्ति मंदिर में कलश यात्रा की स्थापना कर पूजा अर्चना

Updated : 29 Sep 2019 7:34 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top