- स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकी साजिश नाकाम, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था नदीम
- बच्चों को राष्ट्रध्वज सौंप, मुख्यमंत्री योगी ने शुरू किया 'हर घर तिरंगा' अभियान
- शिंदे गुट में सामने आई दरार, विधायक ने उद्धव के पक्ष में किया ट्वीट
- राजू श्रीवास्तव के निधन की सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह, परिवार ने कहा-अफवाहों पर ने दें ध्यान
- प्रधानमंत्री ने राष्ट्रमंडल खेलों के भारतीय दल से की मुलाकात, कहा- बेटियों का दबदबा अद्भुत रहा
- कश्मीरी पंडितों के हत्यारे बिट्टा कराटे की पत्नी समेत चार को सरकार ने नौकरी से निकाला
- केजरीवाल पर भाजपा ने लगाया आरोप, कहा- प्रचार में खर्च किए 19 करोड़ और दिया केवल 20 लाख का ऋण
- जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी 2023 से बंद करेगी बेबी पाउडर की बिक्री, ये..है कारण
- कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर पहली बार की बात, बताया रिश्ते का सच
- कश्मीर में आठ घंटे में दूसरा आतंकी हमला, अब CRPF की टुकड़ी पर बरसाई गोलियां

मुख्यमंत्री ने भोजन रथ रवाना किया, कहा- हमने इंसेफ्लाइटिस से लंबी लड़ाई लड़ी
X
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एक हजार लोगों को प्रतिदिन नि:शुल्क भोजन उपलब्ध करवाने वाले वहां को हारी झंडी दिखाकर रवाना किया। य़ह वहां गैलेंट ग्रुप गोरखपुर की तरफ से चलाया जा रहा है। अब इस वाहन के माध्यमों हर दिन एक हजार गरीब और जरूरतमंदों को नि:शुल्क भोजन मिलने का रास्ता साफ हो गया। वाहन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित पुलिस चौकी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बांसगांव अग्निशमन केंद्र का वर्चुअल लोकार्पण
शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 कालीदास मार्ग लखनऊ से शाम पांच बजे से वर्चुअली अग्निशमन केंद्र बांसगांव का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम में जनपद के वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि अग्निशमन केन्द्र बांसगांव पर उपस्थित रहेंगे।
दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज से संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि साफ-सफाई से हर बीमारी से बचा जा सकता है। गोरखपुर में हमने इंसेफलाइटिस से लंबी लड़ाई लड़ी है। हमारे जनप्रतिनिध के साथ गोरखपुर वासियों ने इस लड़ाई में बहुत साथ दिया था। इंसेफलाइटिस जैसी बीमारियों के नियंत्रण के लिए ही दस्तक अभियान चलाया जा रहा है।
इसके बाद उन्होंने विशेष संचारी अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाया और रवाना किया। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सभागार में सीएम योगी ने पूरे जुलाई माह संचालित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 16 से 31 जुलाई तक संचालित होने वाले दस्तक अभियान की शुरुआत की। उसके बाद विशेष संचारी अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर में स्वास्थ्य विभाग एवं उससे संबंधित विभागों के विभिन्न कार्यक्रमों एवं लाभार्थी परक योजनाओं के स्टॉल लगाए गए हैं। इसमे लगी प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहे।