Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > चिन्मयानंद दुष्कर्म मामला : केस ट्रांसफर करने वाली याचिका पर सुनवाई को राजी हुआ सुप्रीम कोर्ट

चिन्मयानंद दुष्कर्म मामला : केस ट्रांसफर करने वाली याचिका पर सुनवाई को राजी हुआ सुप्रीम कोर्ट

चिन्मयानंद दुष्कर्म मामला : केस ट्रांसफर करने वाली याचिका पर सुनवाई को राजी हुआ सुप्रीम कोर्ट
X

शहजहांपुर/नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ चल रहे बलात्कार के मामले को उत्तर प्रदेश से दिल्ली की एक अदालत में ट्रांसफर करने संबंधी याचिका पर सुनवाई करने के लिए राजी हो गया है। कोर्ट रेप पीड़ित छात्रा की ओर से दायर इस याचिका पर 2 मार्च को सुनवाई करेगा।

शुक्रवार को प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ को शिकायतकर्ता महिला की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील कोलिन गोन्साल्विस ने बताया कि रेप मामले को दिल्ली में ट्रांसफर किया जाए क्योंकि उनकी मुवक्किल को उत्तर प्रदेश में अपनी जान का खतरा है। पीठ मामले पर सुनवाई करने के लिए राजी हो गई। पीठ ने वकील से सुरक्षा के लिए प्रशासन का रुख करने के लिए कहा।

बहरहाल, गोन्साल्विस ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने शिकायतकर्ता की सुरक्षा के लिए एक गनमैन दिया है। इससे पहले चिन्मयानंद को जमानत देने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ भी एक याचिका दायर की गई थी।

Updated : 28 Feb 2020 8:56 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top