Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > योगी की नाराजगी के बाद सील हुई 16 लोगों को कोरोना देने वाली सीजफायर कंपनी

योगी की नाराजगी के बाद सील हुई 16 लोगों को कोरोना देने वाली सीजफायर कंपनी

योगी की नाराजगी के बाद सील हुई 16 लोगों को कोरोना देने वाली सीजफायर कंपनी
X

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में 16 लोगों को कोरोना देने वाली सीज फायर कंपनी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाराजगी के बाद सील कर दिया गया है। यह कंपनी नोएडा के सेक्टर 135 में स्थित है। स्वास्थय विभाग ने कंपनी के खिलाफ एफाआइआर दर्ज किया है।

सीज फायर कंपनी में बीते दिनों लंदन से एक ऑडिटर आया था और कंपनी ने इसकी बात प्रशासन से छुपाई। वह ऑडिटर पास के ही एक फाइव स्टार होटल में भी ठहरा था। कंपनी की लापरवाही से 11 कर्मचारी समेत कुल 16 लोगों में कोरोना का संक्रमण फैला है।

सोमवार को नोएडा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के बावजूद वहां कोरोना फैलने की वजहों की पड़ताल की तो अधिकारियों के जवाब पर उनका गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने जिलाधिकारी बीएन सिंह से जवाब मांगा तो संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्होंने बैठक में मौजूद अफसरों पर नाराजगी जताई। इस बीच सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए नोएडा के डीएम को हटा दिया है और उनकी जगह सुहास एल वाई को गौतमबुद्ध नगर का नया डीएम बनाया गया है।

Updated : 31 March 2020 5:01 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top