Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर काशी में 1000 से अधिक स्थानों पर दीपदान, शामिल होंगे योगी

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर काशी में 1000 से अधिक स्थानों पर दीपदान, शामिल होंगे योगी

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर काशी में 1000 से अधिक स्थानों पर दीपदान, शामिल होंगे योगी
X

वाराणसी। अपना 68वां जन्मदिन संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मनाने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भव्य स्वागत के लिए शहर तैयार है। 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर शहर के सभी चौराहों, तिराहों, मंदिरों व सार्वजनिक स्थलों पर दीपदान होगा। घाटों पर आतिशबाजी होगी। इसके लिए भाजपा काशी क्षेत्र, जिला और महानगर ईकाई ने पूरी तैयारी कर ली है। इसमें नागरिकों का सहयोग भी मिल रहा है।

सिगरा गुलाबबाग स्थित भाजपा के कार्यालय में रविवार अपरान्ह पत्रकारों से बातचीत के दौरान सूबे के राज्यमंत्री डाॅ. नीलकंठ तिवारी, काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव ने बताया कि जन्मदिन पर प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत के लिए पार्टी संगठन के साथ पूरा शहर तैयार है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर महानगर के कुल 68 और जिले के 1000 स्थानों पर दीपमाला जलाने के साथ शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में प्रधानमंत्री के दीर्घायु के लिए पूजा-अर्चना होगी।

संयुक्त रूप से उन्होंने बताया कि शहर और जिले के 90 स्थानों पर स्थित मलीन बस्तियों में स्वच्छता अभियान भी सोमवार को चलाया जायेगा। इसमें किसी एक स्थान पर सोमवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।

राज्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री सोमवार की शाम 4.50 पर शहर में आ जायेेंगे। शहर में आने के बाद प्रधानमंत्री सीधे रोहनिया थाना क्षेत्र के नरउर गांव के प्राथमिक पाठशाला में पहुंचेंगे। यहां प्रधानमंत्री लगभग 200 ग्रामीण स्कूली बच्चों से संवाद कर अपना जन्मदिन मनायेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री विद्यालय में रीड टू रूम प्रोजेक्ट की लाइब्रेरी और स्मार्ट क्लास भी देखेंगे। वे विद्यालय में करीब एक घंटे तक रहेंगे।

नीलकंठ तिवारी ने बताया कि इसके बाद प्रधानमंत्री सीधे डीरेका पहुंचेंगे। यहां कूड़ा बीनने वाले बच्चों और उन्हें पढ़ाने वाले महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों से मिलेंगे। छात्रों से उनका अनुभव जानने के बाद बच्चोें संग जन्मदिन की खुशियां बांटेंगे। राज्यमंत्री ने बताया कि दूसरे दिन 18 सितम्बर को प्रधानमंत्री काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के एमफी थियेटर मैदान में 580 करोड़ की योजनाओं परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री जिन योजनाओं का लोकार्पण करेंगे उसमें अटल इनोवशन सेन्टर, प्रजापति समाज के लिए इलेक्ट्रानिक संचालित यंत्र, आईपीडीएस योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना, नागेपुर पेयजल योजना आदि हैं। जिन योजनाओं का प्रधानमंत्री शिलान्यास करेंगे, उसमें बीएचयू में वैदिक विज्ञान केंद्र, बीएचयू नेत्र चिकित्सा विभाग में क्षेत्रीय नेत्र संस्थान केन्द्र सहित लगभग आधा दर्जन परियोजनाएं शामिल हैं।

राज्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर हरसेवा नन्द पब्लिक स्कूल में लगभग पांच हजार बच्चों के साथ भाजपा विधायक, पदाधिकारी व मंत्री उनके बचपन पर आधारित फिल्म 'चलो जीते हैं' देखेंगे। वार्ता के दौरान प्रदेश मंत्री संजय राय और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Updated : 16 Sep 2018 5:43 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top