Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > गुजरात में बांदा निवासी प्रोफेसर सम्मानित, जिले का बढ़ा गौरव

गुजरात में बांदा निवासी प्रोफेसर सम्मानित, जिले का बढ़ा गौरव

गुजरात में बांदा निवासी प्रोफेसर सम्मानित, जिले का बढ़ा गौरव
X

बांदा। बुंदेलखंड के बांदा जनपद अंतर्गत ग्राम अछरौड़ के निवासी प्रोफेसर रामनारायण द्विवेदी अयोध्या में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के समय रामजन्मभूमि के दौरान पीएम मोदी के साथ पूजा पाठ कराने के बाद प्रकाश में आया। गुजरात के बड़ोदरा में राज्यपाल आचार्य देवब्रत ने संस्कृत संस्कृति संरक्षक संम्मान से सम्मानित किया है। वह वर्तमान में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में प्रोफेसर व व्याकरण विभाग के अध्यक्ष हैं।

गुजरात के बड़ोदरा के समीप नीलकंठधाम पोईचा में राष्ट्रीय संस्कृत शास्त्रार्थ का कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्व के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में प्रो.द्विवेदी सहित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के कुलपति प्रो. श्री निवास वरखेडी, लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के कुलपति प्रो. मुरली मनोहर पाठक, कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय रामटेक नागपुर के कुलपति प्रो. मधुसूदन पेन्ना, सोमनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय गुजरात के कुलपति प्रो.ललित भाई पटेल, प्रो. कमलेश झा, प्रो .आरावमुदन डा. नागराज तिरुपति केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के विद्वानों को राज्यपाल ने सम्मानित किया। उनके सम्मान से एक बार फिर बांदा जनपद का गौरव बढ़ा है।

Updated : 5 Aug 2022 2:19 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top