अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में धनीपुर हवाई पट्टी पर आज मंगलवार को एक छोटा विमान क्रैश हो गया। विमान में छह लोग सवार थे। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि हादसे में विमान में बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान के पायलट ने बताया कि तारों में उलझने के कारण यह हादसा हुआ।
धनीपुर हवाई पट्टी पर चार्टर्ड प्लेन लैंड करते समय बिजली के तारों में उलझ गया। जिससे विमान क्रैश हो गया और आग लग गई।
फिलहाल मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि निजी एविएशन कंपनी के प्रशिक्षु विमानों की मरम्मत करने के लिए इंजीनियर दिल्ली से प्लेन में सवार होकर अलीगढ़ आए थे।
Updated : 27 Aug 2019 5:53 AM GMT
Next Story