Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सपा- बसपा गठबंधन ने शा​लिनी यादव को उतारा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सपा- बसपा गठबंधन ने शा​लिनी यादव को उतारा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सपा- बसपा गठबंधन ने शा​लिनी यादव को उतारा
X

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सपा-बसपा गठबंधन ने देर से ही सही कांग्रेस छोड़ सपा में शामिल हुईं शालिनी यादव को चुनाव मैदान में उतार दिया हैं।

कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी रही शालिनी यादव को निकाय चुनाव में कुल 1.13 लाख मत मिले थे। शालिनी यादव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रहे स्व. श्याम लाल यादव की बहू हैं। श्याम लाल यादव भी अपने समय में कांग्रेस छोड़ समाजवादी पार्टी का दामन थाम चुके थे। गठबंधन ने ऐसे समय में अपना प्रत्याशी घोषित किया है जब कांग्रेस से वाराणसी संसदीय सीट पर प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव लड़ने की अटकलबाजियां चल रही हैं।

गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 अप्रैल को मेगा रोड शो कर गंगा आरती देखने के बाद शहर में रात्रि विश्राम करेंगे। दूसरे दिन 26 अप्रैल को पीएम भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और राजग के शीर्ष नेताओं नीतीश कुमार, रामविलास पासवान की उपस्थिति में अपना नामांकन करेंगे। पीएम के नामांकन के दौरान उस्‍ताद बिस्मिल्लाह खां के परिवार के सदस्‍य, डोम राजा और मल्‍लाह समुदाय के लोग भी उपस्थित रह सकते हैं।

Updated : 23 April 2019 8:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top