Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मथुरा > रियल इंटरनेशनल स्कूल का फर्जीवाड़ा

रियल इंटरनेशनल स्कूल का फर्जीवाड़ा

मथुरा-भरतपुर मार्ग पर अडूकी पर चल रहे रियल इंटरनेशनल स्कूल का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है।

रियल इंटरनेशनल स्कूल का फर्जीवाड़ा
X

बिना मान्यता के ही कर लिए बच्चों के एडमीशन

डीआईओएस के नोटिस को दिखाया ठेंगा,धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज

मथुरा । मथुरा-भरतपुर मार्ग पर अडूकी पर चल रहे रियल इंटरनेशनल स्कूल का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। डीआईओएस के आदेश पर जीआईसी प्रिंसीपल की जांच में इस बात का खुलासा हुआ। मामले में स्कूल को बंद करने का नोटिस दिए जाने के बाद भी स्कूल संचालकों ने मनमानी करते हुए बच्चों के एडमीशन ले लिए। इस मामले में शिकायत कर्ता की शिकायत पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट थाना हाइवे में दर्ज कर ली गई है। भरतपुर रोड स्थित गांव अडूकी पर संचालकों द्वारा रियल इंटरनेशनल स्कूल खोला गया। स्कूल की मान्यता को लेकर नीरज अग्रवाल निवासी गोपाल गली ने पता किया तो संचालकों ने उसे टरका दिया।

इस पर डीआईओएस कार्यालय पर शिकायत की गई। तत्कालीन डीआईओएस अरुण कुमार दुबे ने इस मामले की जांच जीआईसी फैंचरी के प्रधानाचार्य से कराई गई। जांच में उक्त स्कूल बिना मान्यता के संचालित होता पाया गया। इस पर जांच अधिकारी ने मई 2018 में स्कूल को तत्काल बंद करने आदेश स्कूल संचालकों को दिया। बावजूद इसके न केवल स्कूल का संचालन किया जाता रहा वरन बच्चों के अभिभावकों को धोखा देते हुए नए सत्र में एडमीशन भी लिए जाते रहे। इन अभिभावकों से मोटी फीस वसूली गई। पूरे मामले में शिकायत नीरज अग्रवाल की तहरीर पर थाना हाइवे में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर स्कूल के निदेशक पुनीत का कहना है कि हमने मान्यता की पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली है। शिक्षक भर्ती घोटाले में बीएसए कार्यालय का कक्ष सील होने के चलते मामला लटक गया है। पुलिस की जांच में सारी बातें साफ हो जाएंगी।




Updated : 25 Jun 2018 4:07 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top