Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मथुरा > हर बूथ को सशक्त बनाकर बनेगी जीत की रणनीति

हर बूथ को सशक्त बनाकर बनेगी जीत की रणनीति

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा सभा बार बूथ सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं।

हर बूथ को सशक्त बनाकर बनेगी जीत की रणनीति
X

बूथ जीतो चुनाव जीतो का संकल्प लें कार्यकर्ता-रजनीकांत माहेश्वरी

मथुरा । आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा सभा बार बूथ सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। इस श्रंखला मे आज मथुरा में मथुरा वृदावन विधानसभा सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसका शुभारंभ बृजक्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पटचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन व वंदेमातरम गाकर किया गया। सम्मेलन में सभी बूथ अध्यक्षो को मतदाता सूची एवं केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी हेतु बुकलेट प्रदान की गई। बृजक्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि देश के सम्मान के लिए, सैनिकों के सम्मान में, हर भारतीय के सम्मान के लिए, पत्थरबाजों व आतंकवादियो से सहानुभूति रखने वाली पीडीपी पार्टी से भाजपा द्वारा समर्थन वापस ले लिया गया।

बूथ ही जिले का आधार है, और बूथों की मजबूती से ही 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत का मार्ग प्रशस्त होगा। इसके लिये नये मतदाता जो 18 वर्ष की आयु के होने जा रहे है, उनका नाम मतदाता सूची में जोड़कर व उनको भाजपा की केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं व विकासकारी नीतियों से अवगत कराया जाएगा। भाजपा से अधिक से अधिक संख्या मे जोड़कर नव भारत निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर हमें भ्रष्टाचार से, बेरोजगारी से, गरीबी से, परिवारवाद से, जातिवाद से, गंदगी से मुक्ति चाहिए तो आगामी चुनाव में देश को सपा, बसपा, कांग्रेस, लोकदल मुक्त उत्तर प्रदेश का संकल्प लेना होगा।

जिला प्रभारी रघुराज सिंह ने सम्मेलन में सभी विधानसभा के सेक्टर व बूथों पर चल रही तैयारियों का विवरण दिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा के सभी बूथ मजबूत है और उन्हें और मजबूत करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष तेजवीर सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही हम हर चुनाव में भाजपा की विजय पताका फहराते रहे हैं। संचालन सिद्धार्थ लोधी ने किया। कार्यक्रम में चेतन स्वरूप पाराशर, मुकेश आर्यबन्धु, एसके शर्मा, रघुराज सिंह, देवेंद्र शर्मा, चिंताहरण चतुर्वेदी, तरूण सेठ, राजवीर सिंह, प्रदीप गोस्वामी, मुकेश खंडेलवाल, भुवन भूषण कमल, गंभीर सिंह गुर्जर, कौशल बंसल, प्रदीप गोस्वामी, हेमंत अग्रवाल, संजय गोविल, अनिल मालवीय, अनिल पाठक, राजेश पंडित, गोपाला चतुर्वेदी, मूलचंद गर्ग, धर्मेंद्र अग्रवाल, राजीव राज पाठक, विजय शर्मा, अशोक शर्मा, श्याम सिंह, रामदास चतुर्वेदी, नितिन दिवाकर, मुकेश अग्रवाल, राजीव मित्तल, दीपा अग्रवाल, रश्मि शर्मा, हीरा अत्येंद्व, मनीष चतुर्वेदी, बृजो सैनी, मेघश्याम सैनी, दीपेन्द्र चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।




Updated : 21 Jun 2018 3:42 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top