Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > 12 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर, बदले विभाग, देखें पूरी लिस्ट

12 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर, बदले विभाग, देखें पूरी लिस्ट

12 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर, बदले विभाग, देखें पूरी लिस्ट
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली। राज्य सरकार ने वरिष्ठ 12 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। इसमें चार आईएएस ऐसे हैं जो काफी समय से प्रतीक्षारत थे।शासन द्वारा शनिवार को जारी स्थानांतरण सूची में सुरेन्द्र प्रसाद सिंह को कानपुर नगर का अपर श्रमायुक्त बनाया है। इससे पहले वे विशेष सचिव, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उप्र के पद पर तैनात थे। प्रतीक्षारत रहे आशुतोष निरंजन को विशेष सचिव, नियोजन विभाग की जिम्मेदारी मिली है।

प्रतीक्षारत सूची में आशुतोष के अलावा राकेश कुमार मिश्रा को विशेष सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन, वैभव श्रीवास्तव को विशेष सचिव, अमृत त्रिपाठी को विशेष सचिव, नियोजन विभाग, गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग, राम नारायन सिंह यादव को विशेष सचिव, नियोजन विभाग तथा कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग को विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, विवेक, विशेष सचिव, नियोजन विभाग को विशेष सचिव, गृह तथा कारागार, प्रशासन एवं सुधार विभाग की जिम्मेदारी मिली है।

इनके अलावा ओम प्रकाश वर्मा का अपर आयुक्त वाणिज्यकर लखनऊ बनाया गया है, इससे पहले वे विशेष सचिव, खाद्य एवं रसद विभाग तथा निदेशक, कर्मचारी कल्याण निगम एवं अधिशाषी निदेशक, सचिवालय सरकार संस्थान एवं सचिव, सतर्कता आयोग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अटल कुमार राय विशेष सचिव, गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग से अपर आयुक्त, उद्योग कानपुर नगर, रविन्द्र पाल सिंह को विशेष सचिव, गृह विभाग से उन्हें विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग, संदीप कौर को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा से हटाकर उन्हें विशेष सचिव, महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग और डॉ. अरविन्द कुमार चौरसिया को विशेष सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग को विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, उत्तर प्रदेश बनाया गया है।

Updated : 15 Aug 2022 3:18 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top