सैन्यकर्मियों के साथ योग करेंगी रक्षामंत्री
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण योग दिवस पर लखनऊ छावनी स्थित 11 वी गोरखा राइफल्स रेजिमेन्टल सेन्टर में भाग लेंगी।
Swadesh Digital | 21 Jun 2018 9:39 AM GMT
X
X
सैन्यकर्मियों के साथ योग करेंगी रक्षामंत्री
लखनऊ । रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण योग दिवस पर लखनऊ छावनी स्थित 11 वी गोरखा राइफल्स रेजिमेन्टल सेन्टर में भाग लेंगी। सेना सूत्रों ने बताया कि रक्षामंत्री सेना की मध्य कमान द्वारा 21 जून को लखनऊ छावनी स्थित 11वीं गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेन्टर में आयोजित होने वाले चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने के लिए गुरूवार को लखनऊ पहुंचेंगी। उन्होंने बताया कि मध्य कमान द्वारा छावनी स्थित 11वीं गोरखा राइफल्स रेजिमेन्टल सेन्टर, सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं कालेज तथा सूर्या खेल परिसर में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें 3500 सैन्यकर्मी एवं उनके परिजन भाग लेगें।
Updated : 2018-06-21T20:43:51+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire