लखनऊ/नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि अगर भाजपा या केन्द्र सरकार ने पत्रकारों, वकीलों, कार्यकर्ताओं और राजनेताओं की जासूसी के लिए इजरायली एजेंसियों को लगाया है, तो यह मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन और राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर आघात है। सरकार की प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा है।
आपको बताते जाए कि वाट्सअप के माध्यम से भारत के कुछ पत्रकारों,वकीलों और एनजीओ से जुड़े लोगों की जासूसी करने की पुष्टि वाट्सअप ने की है। पुष्टि करते हुए कहा है कि इजरायल की साइबर खुफिया कंपनी एनएसओ ग्रुप की ओर से भारतीय मानवाधिकार कार्यकर्ता और पत्रकारों को स्पाइवेयर द्वारा टारगेट कर उनकी जासूसी करवाई गई। लेकिन गृह मंत्रालय ने कहा है कि ये सिर्फ सरकार को बदनाम करने की साजिश करार दिया है।
Updated : 1 Nov 2019 6:45 AM GMT
Next Story