Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > बजट 'सबका-साथ सबका विकास' के सिद्धांत पर

बजट 'सबका-साथ सबका विकास' के सिद्धांत पर

बजट सबका-साथ सबका विकास के सिद्धांत पर
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विधानसभा में पेश बजट को 'सबका साथ-सबका विकास' के सिद्धांत पर आधारित बताते हुए कहा कि यह राज्य के इतिहास में सबसे बड़ा है।

बजट पेश होने के बाद योगी ने कहा कि बजट सबका-साथ सबका विकास की बात चरितार्थ करने वाला है। प्रदेश के प्रत्येक तबके के लोगों को ध्यान में रख कर इसे तैयार किया गया है। राज्य को विकास की दिशा में आगे ले जाने के लिए प्रदेश के हर जिले में बिजली वितरण की व्यवस्था की गई है। अब तक 94 लाख से अधिक परिवार को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन सुलभ करवाया गया है। विकास में सड़कों की महत्वपूर्ण भूमिका बताई और कहा कि इसलिए सड़कों के निर्माण और अन्य कार्यों के लिए लोक निर्माण विभाग के बजट में 12.62 की बढ़ोतरी की गई है।

उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए लंबित परियोजनाओं को ध्यान में रख कर सिंचाई विभाग के बजट में 11.6 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। आजादी के बाद पुलिस के आधुनिकीकरण पर ध्यान नहीं दिया गया, उनकी सरकार ने इस पर खासा जोर दिया है।

Updated : 7 Feb 2019 9:49 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top