Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > मायावती ने पार्टी किया बड़ा बदलाव, भाई और भतीजे को दी बडी जिम्मेदारी

मायावती ने पार्टी किया बड़ा बदलाव, भाई और भतीजे को दी बडी जिम्मेदारी

मायावती ने पार्टी किया बड़ा बदलाव, भाई और भतीजे को दी बडी जिम्मेदारी
X

लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने आज बहुजन समाज पार्टी की बैठक में कई अहम बदलाव किए हैं। बसपा में संगठनिक स्तर पर कई बदलाव किए गए हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती के भाई आनंद कुमार को एक बार फिर पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। मायावती के भतीजे आकाश आनंद और रामजी गौतम को राष्ट्रीय समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में दानिश अली को लोकसभा का नेता चुना गया है। इसके साथ ही जौनपुर से सांसद श्याम सिंह यादव लोकसभा में बीएसपी के उपनेता होंगे। जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्र राज्यसभा में बीएसपी के नेता होंगे। इस बैठक में राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के सभी पदाधिकारी और जोनल कोऑर्डिनेटर शामिल हुए। इस बैठक में मायावती देशभर में बहुजन समाज पार्टी के विस्तार करने, नई रणनीति बनाने, उत्तर प्रदेश उपचुनाव की तैयारियों और पार्टी में बदलाव को लेकर चर्चा की गई।

Updated : 23 Jun 2019 11:38 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top