मायावती ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना
Swadesh Digital | 18 May 2019 11:57 AM GMT
X
X
लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी का गुजरात मॉडल यूपी के पूर्वांचल की भी अति-गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ेपन को दूर करने में थाेडे़ भी सफल नहीं हो सकें। जो घोर वादाखिलाफी है। मोदी-योगी की डबल इंजन वाली सरकार ने विकास के बजाए केवल जाति व साम्प्रदायिक उन्माद, घृणा व हिंसा ही देश को दिया है, जो अति-दुःखद है।
बसपा सुप्रीमो ने आगे ट्वीट करके बताया कि पूर्वांचल के साथ यह वादाखिलाफी व विश्वासघात तब हुआ है जब पीएम व यूपी के मुख्यमंत्री इसी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। मायावती ने आगे कहा कि योगी को तो गोरखपुर ने ठुकरा दिया है तो क्या ऐसे में पीएम मोदी की जीत से ज्यादा वाराणसी में उनकी हार ऐतिहासिक नहीं होगी? क्या वाराणसी 1977 का रायबरेली दोहराएगा?''
Updated : 18 May 2019 11:57 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire