Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > यूपी में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर राज्यपाल से मिलीं मायावती

यूपी में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर राज्यपाल से मिलीं मायावती

यूपी में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर राज्यपाल से मिलीं मायावती
X

लखनऊ। उन्नाव कांड को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को राज्यपाल आंनदीबेन पटेल से राजभवन में मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल से प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग की है।

मायावती ने मीडिया को बताया कि उनकी राज्यपाल से मुलाकात हुई है। उन्होंने उन्नाव की घटना को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एक महिला हैं। वह दूसरी महिला का दर्द समझ सकती हैं। महिलाओं के प्रति प्रदेश सरकार ज्यादा गंभीर नहीं दिख रही है। प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं, अपराधियों में खौफ नहीं है। ऐसी घटनाओं की अब अति हो रही है। जब तक राज्य सरकार समयबद्ध ढंग से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती, तब तक इन घटनाओं को रोका नहीं जा सकता है।

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राज्यपाल से आग्रह किया कि अपने संवैधानिक दायित्व का निर्वहन करते हुए महिलाओं के खिलाफ ऐसी आपराधिक घटनाओं को अगर राज्य सरकार नहीं रोकती है तो राज्यपाल समयबद्ध ढंग से कार्रवाई करें।

Updated : 7 Dec 2019 9:26 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top