मतदान करने के बाद बोलीं मायावती जनहित में करें मतदान
Swadesh Digital | 6 May 2019 4:24 AM GMT
X
X
लखनऊ। लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मतदान करने के बाद कहा कि मैं अपील करती हूं कि जनहित में मतदान करें। लोग अपने मत का सही उपयोग करें।
बसपा सुप्रीमों मायावती ने लखनऊ लोकसभा में गठबंधन उम्मीदवार पूनम सिन्हा के लिए अपने मताधिकार का उपयोग किया। मायावती सुबह के समय अपने माल एवेन्यू स्थित आवास से निकली और सरोजनी नायडू मार्ग पर बने लखनऊ मांटेसरी स्कूल में पहुंचकर मतदान किया।
मतदान करने के बाद मायावती ने कहा कि मतदाता अपना मतदान करते हुए ध्यान रखे कि उनका मत खराब ना होने पाये। मतदान करना जरुरी है। अपने मत का उपयोग लोग सही जगह करें।
लखनऊ में सपा और बसपा गठबंधन की ओर से सपा के टिकट से पूनम सिन्हा चुनाव लड़ रही है। यह मायावती के इतिहास में पहली बार है कि वे गठबंधन धर्म निभाते हुए पूनम सिन्हा को अपना मत दिया है।
Updated : 6 May 2019 4:24 AM GMT
Tags: Vote Mayawati LoksabhaElection2019
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire