लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सदन में पास हुए नागरिकता संसोधन बिल को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा इतना जल्दबाजी महिला उत्पीड़न और रेप आदि पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कानून बनाने पर भी दिखाई होती तो बेहतर होता।
बसपा प्रमुख ने शुक्रवार को किए ट्वीट में लिखा है कि बीएसपी ने नागरिकता संशोधन बिल का संसद के दोनों सदन में जबर्दस्त विरोध किया व इसके विरुद्ध वोट भी दिया। इस बिल को पास कराने हेतु केन्द्र ने जितनी जल्दबाजी दिखाई है यदि उतनी ही जल्दी देश में महिला उत्पीड़न व रेप-मर्डर आदि पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कानून बनाने पर भी दिखाई होती तो बेहतर होता। इस सम्बन्ध में राज्यों को केवल पत्र लिखने की खानापूर्ति करने से इसका कोई सार्थक हल निकलने वाला नहीं है।
Updated : 13 Dec 2019 8:08 AM GMT
Next Story