Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > गाजियाबाद : 5 जमातियों को पुलिस कॉन्स्टेबल इमरान खान ने उप्र में कराई अवैध एंट्री, FIR दर्ज
गाजियाबाद : 5 जमातियों को पुलिस कॉन्स्टेबल इमरान खान ने उप्र में कराई अवैध एंट्री, FIR दर्ज
Swadesh News | 4 April 2020 3:15 PM GMT
X
X
गाजियाबाद। देश भर में कोरोना अपने पैर पसारता जा रहा है । पूरे भारत में केंद्र सरकार सहित राज्य सरकारें, जिला प्रशासन, पुलिस, डॉक्टर्स, सफाईकर्मी, मीडियाकर्मी और देश की जागरूक जनता कोरोना से निजात पाना चाहती है । लेकिन इस देश मे कुछ लोग ऐसे भी है जो इस महामारी को मजाक में ले रहे हैं।
एक संगीन मामला गाजियाबाद में सामने आया है । 5 जमातियों को दिल्ली से उप्र बॉर्डर में एंट्री कराने में दिल्ली के पुलिस कांस्टेबल इमरान खान ने अपने पद का दुरुपयोग किया है। उक्त घटना 01 अप्रेल की है वरिष्ठों के ध्यान में आये इस मामले के बाद कांस्टेबल और 5 जामतियों को क्वारंटाइन में रखा गया है। कांस्टेबल पर एफआईआर भी दर्ज कर कार्यवाई शुरू की गई है। तत्काल प्रभाव से सस्पेंड भी कर दिया है।
Updated : 2020-04-04T20:56:39+05:30
Tags: Uttarpradesh
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire