लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने मॉब लिचिंग के नाम पर बेगुनाह महिलाओं की प्रताड़ना के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है। बसपा प्रमुख ने कहा कि मॉब लिंचिंग भयावह रूप ले रहा है। इससे निर्दोष महिलाएं शिकार बन रही हैं।
बुधवार सुबह किए गए ट्वीट में मायावती ने लिखा, 'उत्तर प्रदेश में मॉब लिंचिंग अब नए भयावह रूप में महिलाओं को शिकार बना रहा है। इस संबंध में बच्चा चोरी के आरोप में बेगुनाह महिलाओं को प्रताड़ित करने तथा हत्या करने से लोगों में दहशत का माहौल है।' उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि ऐसे गलत तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें तो बेहतर होगा।
Updated : 28 Aug 2019 6:46 AM GMT
Next Story