मुलायम से जबरन बयान दिलवाया गया : आजम खान
Swadesh Digital | 14 Feb 2019 12:45 PM GMT
X
X
लखनऊ। समाजवादी पार्टी(सपा) संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बयान ने राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी है। सपा कार्यकर्ता इस बयान से असमंजस की स्थिति में है। इसे लेकर सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने सफाई दी है। आजम खान ने मुलायम के इस बयान पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि 'बहुत दुख हुआ यह बयान सुनकर। यह बयान मुलायम जी का नहीं है, यह बयान नेताजी से दिलवाया गया है।'
गौरतलब है कि मुलायम सिंह ने बुधवार को लोकसभा में कहा था कि मैं प्रधानमंत्री को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने सबको साथ लेकर चलने का पूरा प्रयास किया। मैं चाहता हूं और मेरी कामना है कि सारे सदस्य फिर से जीत कर आएं और नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें। इसके बाद से ही उत्तर प्रदेश में मुलायम के नाम से भाजपा समर्थकों ने जगह-जगह पोस्टर लगा रखा है।
Updated : 14 Feb 2019 12:45 PM GMT
Tags: MulayamSinghYadav SPParty Azamkhan
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire