Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > उत्तर प्रदेश : तीसरे चरण के कई मतदान केन्द्र में ईवीएम खराब

उत्तर प्रदेश : तीसरे चरण के कई मतदान केन्द्र में ईवीएम खराब

उत्तर प्रदेश : तीसरे चरण के कई मतदान केन्द्र में ईवीएम खराब
X

लखनऊ। लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर मंगलवार की सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। लोग उत्साहित हैं, लेकिन मतदान शुरू होने के एक घंटे के अंदर कई केन्द्रों पर ईवीएम खराब होनी की शिकायत मिल रही है। इनमें मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत की सीटें शामिल हैं।

तीसरे चरण में बरेली सीट के मौलाना इंटर कॉलेज बूथ नम्बर छह में ईवीएम खराब है। एटा में सुभाष चन्द्र बोस प्राथमिक विद्यालय के बूथ 112 पर साढ़े सात बजे तक मतदान नहीं हुआ है। इसके अलावा बूथ संख्या 113 पर ईवीएम खराब हुई है। मैनपुरी में बेवर के धरमनेर में मतदान बाधित, समय से माक पोल नहीं करा पाए अफसर, भोगांव के बूथ संख्या 238 पर वोटिंग बाधित, खराब ईवीएम को ठीक करने में लगे अफसर, दन्नाहार के कंजाहार बूथ पर ईवीएम खराब, मुरादाबाद कुंदरकी विधानसभा में बूथ नंबर 393 पर ईवीएम खराब, अभी तक नहीं शुरू हुआ मतदान। बदायूं के सहसवान के दो बूथ और मुरादाबाद के गांधी नगर बूथ नम्बर 159, 160, रामपुर में बूथ संख्या में 281, खंडवा में बूथ संख्या 143 में ईवीएम खराब हुए है। इससे मतदान प्रभावित हो रहा है।

Updated : 23 April 2019 3:16 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top