Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > बजट से समाज के हर वर्ग को मिली निराशा

बजट से समाज के हर वर्ग को मिली निराशा

बजट से समाज के हर वर्ग को मिली निराशा
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को योगी सरकार के बजट को आम जनमानस को धोखा देने वाला बजट बताया है।

अखिलेश यादव ने कहा कि इस बजट को देख कर पता ही नहीं चल पा रहा है कि सरकार क्या करने वाली है। बजट में विकास की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं की गई है। बजट को देखकर लगता है कि सरकार के पास कोई विजन ही नहीं है। अपनी सरकार में वित्त मंत्रालय का भी प्रभार संभल चुके अखिलेश यादव ने दावा किया कि सामाजिक न्याय के लिए बजट में कोई व्यवस्था नहीं की गई है। अल्पसंख्यकों को भी दरकिनार कर दिया गया है। सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई ।

उन्होंने कहा कि कैंसर इंस्टीट्यूट के लिए भी पर्याप्त ध्यान नहीं दिया गया है। कैंसर के मरीज बढ़ते जा रहे हैं लेकिन सरकार को कोई चिंता ही नहीं है। उन्होंने कटाक्ष किया कि सरकार ने करीब 22 करोड़ पौधे लगाने की घोषणा की है। मैं जानना चाहता हूं कि राज्य में इतनी जमीन कहां है। कहां से इतने पौधे लग जाएंगे। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और अन्य एक्सप्रेस-वे को बनाने में भी सरकार गंभीर नहीं लग रही है।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि मेट्रो को लेकर भी सरकार का रुख स्पष्ट नहीं है। वह उस दिन के इन्तजार में है, जब गोरखपुर में मेट्रो शुरू करवाई जाएगी। कानपुर में मेट्रो का काम रोक दिया गया। आगरा में भी इस दिशा में सही काम नहीं हो रहा है। इस बजट में किसी सैनिक स्कूल की घोषणा भी नहीं की नहीं की गई है।

अखिलेश यादव ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए पैसों की व्यवस्था नहीं की गई है। बजट धोखा देने वाला है। इस बजट से यह भी नहीं पता चल पा रहा है कि राज्य कुछ ही दिनों में चुनाव की ओर बढ़ रहा है। चुनाव को देखते हुए बजट अच्छा बनना चाहिए था। बजट में किसानों, व्यापारियों, छात्रों, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के लिए कोई खास व्यवस्था भी की गई है।

Updated : 7 Feb 2019 9:45 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top