20 अगस्त से लखनऊ से ग्वालियर और गोरखपुर के लिए सीधी उड़ान
Swadesh Digital | 30 July 2018 9:01 AM GMT
X
X
लखनऊ। एयर उड़ीसा राजधानी लखनऊ से ग्वालियर और गोरखपुर के लिए सीधी उड़ान 20 अगस्त से शुरू करने जा रही है। इस एयरलाइंस ने अपनी वेबसाइट पर जुलाई के शुरूआत से ही टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है।
एयर उड़ीसा एयरलाइंस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि गोरखपुर-लखनऊ के बीच विमान सेवा 20 अगस्त से शुरू करने की तैयारी की जा रही है। एयर उड़ीसा को लखनऊ से गोरखपुर और ग्वालियर के लिए उड़ान शुरू करनी है। रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत विमानन कंपनी को लाइसेंस भी मिल गया है। अपनी वेबसाइट पर अब कंपनी ने अगस्त में 20 तारीख से उड़ान शुरू करने का ऐलान किया है।
दूसरी तरफ यात्रियों का कहना है कि वेबसाइट पर दिए गए एयर उड़ीसा के हेल्पलाइन नम्बर पर कोई जवाब नहीं मिल रहा है। इस नम्बर पर घंटी जा रही है, लेकिन दूसरी तरफ से कॉल रिसीव नहीं हो रही है।
Updated : 2018-07-30T20:11:51+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire