Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > कांग्रेस बीजेपी को फायदा पहुंचाना चाहती है : अखिलेश यादव

कांग्रेस बीजेपी को फायदा पहुंचाना चाहती है : अखिलेश यादव

कांग्रेस बीजेपी को फायदा पहुंचाना चाहती है : अखिलेश यादव
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस और भाजपा में कोई अंतर नहीं है। कांग्रेस बीजेपी को फायदा पहुंचाना चाहती हैयह बात सपा अध्यक्ष यादव की तब आई जब कल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा था कि हमने अपने प्रत्याशी भाजपा के वोट काटने के लिए उतारा है। इस बयान से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि कांग्रेस ने ऐसा कुछ किया होगा, क्योंकि कोई भी पार्टी ऐसा नहीं करना चाहती है.,लोग कांग्रेस के साथ नहीं हैं।

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव यहां भी नहीं रुकते हुए आगे कहा कि कांग्रेस भाजपा को फायदा पहुंचाना चाहती है, कांग्रेस ने ही भाजपा को एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करना सिखाया। भाजपा ने ईडी, सीबीआई और अन्य एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करना सीख गई है, ये कांग्रेस की ही देन है।

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि राहुल गांधी के उस आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि सपा-बसपा-रालोद को कोई कंट्रोल नहीं कर सकता है, हम तीनों पार्टियां ही हैं जो उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ लड़ रही हैं

Updated : 2 May 2019 5:56 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top