Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > मुख्यमंत्री ने कहा - पिछली सरकारों में अराजक माहौल के कारण निवेशकों ने छोड़ा था उप्र

मुख्यमंत्री ने कहा - पिछली सरकारों में अराजक माहौल के कारण निवेशकों ने छोड़ा था उप्र

मुख्यमंत्री ने कहा - पिछली सरकारों में अराजक माहौल के कारण निवेशकों ने छोड़ा था उप्र
X

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब से कुछ देर में यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में औद्योगिक निवेश से जुड़े परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदियत्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि प्रदेश इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली नीतियों का क्रियान्वयन कर निवेशकों के आकर्षण का केंद्र बना है। निवेशक सहभागियों के साथ उत्तर प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने माहौल इतना अराजक बना दिया था कि बड़ी-बड़ी कंपनियों ने उत्तर प्रदेश छोड़ दिया था। राज्य सरकार ने कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाकर निवेशकों का भरोसा जीता है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद उद्योग जगत में उत्तर प्रदेश के प्रति विश्वास बढ़ा है। उत्तर प्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनने की राह पर अग्रसर हुआ। निवेशकों को अपराध मुक्त माहौल देने में राज्य सरकार सफल रही।

Updated : 29 July 2018 12:15 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top