Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > करोडों रुपये लेकर एक और कंपनी गायब

करोडों रुपये लेकर एक और कंपनी गायब

करोडों रुपये लेकर एक और कंपनी गायब
X

कोर्ट ने दिए मुकदमा दर्ज करने के आदेश

कोर्ट भारी मुनाफा होने का दिया गया था लालच

आगरा। निवेशकों के करोडों रुपये लेकर एक और कंपनी गायब हो गई, अभी तक आगरा के निवेशकों के 1200 करोड रुपये फंस चुके हैं, कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश कोर्ट द्वारा जारी किए गए हैं।

स्टेट बैंक कॉलोनी शाहगंज निवासी संजीव कुमार जैन ने एडवोकेट नरेंद्र सिंह पटेल, मुकुल चतुर्वेदी के माध्यम से शिकायत की, आरोप है कि इंडेन एग्रीकल्चर एंड रिसर्च प्रोडयूस कंपनी लिमिटेड ने संजीव कुमार जैन को एजेंट के रुप में नियुक्त किया। कंपनी का आगरा में कार्यालय था, निवेशकों को भारी मुनापफे का लालच दिया गया, ऐसे में संजीव कुमार ने अपने परिचितों से 78 लाख रुपये का निवेश करा दिया। शहर के तमाम अन्य लोगों ने भी निवेश किया, इसकी स्लिप भी दी गई। करोडों रुपये जमा होने के होने के बाद कंपनी के निदेशक और चेयरमैन संजय प्लेस स्थित कार्यालय पर ताला लगाकर चले गए। कोर्ट ने इस मामले में इंडेन एग्रीकल्चर एंड रिसर्च प्रोडयूस कंपनी लिमिटेड के चेयरमैन गौरव शंकर, निदेशक निखिल यादव, कर्मचारी गौरव जैन निवासी कर्मयोगी एन्क्लेव, भानु प्रताप निवासी सुल्तानपुरा, के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

Updated : 2 Feb 2019 4:31 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top