Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > भाजपा नेता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

भाजपा नेता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

भाजपा नेता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
X

आगरा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। भाजपा नेता की मौत की खबर से पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि राजेश अग्रवाले आत्महत्या की है। वहीं परिजनों की मानें तो बीमारी से मौत होने की वजह बता रहे हैं। जानकारों का कहना है कि राजेश अग्रवाल कैंसर से पीडि़त थे इससे तंग आकर उन्होंने आत्महत्या की है।

राजेश आग्रवाल आगरा के थाना लोहामंडी क्षेत्र के जगन्नाथपुरम कॉलोनी में रहते थे। वह पहले बसपा में थे। आगरा की उत्तर विधानसभा सीट से दो बार विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। भाजपा नेता राजेश अग्रवाल शहर के बड़े व्यापारियों में शुमार थे। रमेश चंद राजेश कुमार नाम से राजेश अग्रवाल का लोहे का कारोबार है। राजेश अग्रवाल के चार बच्चे हैं। तीन बेटी और एक बेटा है। पत्नी और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।


Updated : 11 Jan 2019 4:46 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top