Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > प्रधानमंत्री के हाथों शहरवासियों को आज मिलेंगी विकास की कई योजनाएं

प्रधानमंत्री के हाथों शहरवासियों को आज मिलेंगी विकास की कई योजनाएं

करीब दो घंटे तक रहेंगे ताजनगरी में, कोठी मीना बाजार मैदान से करेंगे जनसभा को संबोधित

आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को ताजनगरी आ रहे हैं। वह यहां विकास की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा उप्र के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा के अलावा प्रदेश सरकार के छह मंत्री, ब्रजक्षेत्र के सांसद एवं भाजपा व संगठन मे शीर्ष पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री करीब दो घंटे शहर में रहेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी कोठी मीना बाजार मैदान में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर लगभग सवा तीन बजे खेरिया हवाई अड्डे पर अपने राजकीय विमान से उतरेंगे। प्रधानमंत्री का स्वागत राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री करेंगे। यहां से उनका काफिला पृथ्वीनाथ फाटक, सौ फुटा रोड, रामनगर पुलिया, ऋषि मार्ग होता हुआ सीधे कोठी मीना बाजार मैदान पर पहुंचेगा। आयोजन स्थल पर मंच के पीछे ही योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण के लिए अलग से पंडाल बनाया गया है। इसमें चुनिंदा लोग ही रहेंगे। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री के साथ यह रहेंगे मंच पर मौजूद

मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री मोदी के अलावा राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री सत्पाल सिंह, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल, कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रामशंकर कठेरिया, मथुरा सांसद हेमामालिनी, फतेहपुरसीकरी सांसद चौ. बाबूलाल, हाथरस सांसद राजेश दिवाकर आदि मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करने के बाद शाम पांच बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर शहरभर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। खेरिया हवाई अड्डे से लेकर कोठी मीना बाजार मैदान तक पुलिस के कई अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बुधवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी कोठी मीना बाजार मैदान पर डटे रहे।

करीब तीन हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तीन हजार से ज्यादा जवान तैनान किए जा रहे हैं। पुलिस के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स भी लगाई गई है। एसपीजी और एनएसजी के कमांडो भी रहेंगे। करीब 1500 कांस्टेबल, 10 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स, 20 डिप्टी एसपी, 7 पुलिस अधीक्षकों की तैनाती रहेगी।


Updated : 8 Jan 2019 6:31 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top