Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > वर्ल्ड के सट्टेबाज भी हैं सर्राफा कारोबारी

वर्ल्ड के सट्टेबाज भी हैं सर्राफा कारोबारी

फीफा वर्ल्ड कप फुटवाल मैच के सट्टे का भी मिल रहा हिसाब

वर्ल्ड के सट्टेबाज भी हैं सर्राफा कारोबारी
X

आगरा। करीब 30 घंटे बीतने के बाद भी बुलियन कारोबारियों के खिलाफ आयकर विभाग की कार्यवाही जारी है। अभी तक विभाग जिनको सिर्फ सर्राफा कारोबारी समझ रहा था, उनके लैपटॉप, मोबाइल व अन्य प्रपत्रों को देखने के बाद लग रहा है कि इनके कई अन्य कारोबार भी हैं। एकसीएक्स के डिब्बा कारोबार का भी खेल व्यापार में शामिल है। शहर के प्रमुख सर्राफा कारोबारी अक्षय अवागढ़, सुशील चौहान व स्वदेश जैन उर्फ गागा के अलावा अन्य बुलियन कारोबारियों पर गुरूवार से चली कार्यवाही शुक्रवार को भी जारी रही। इतने भारी भरकम व तगड़ी एप्रोच वाली के यहां पड़ी आयकर की रेड ने शहर भर के सभी सर्राफा कारोबारियों की हालत खराब कर दी है। स्थिति यह है कि शुक्रवार को सिर्फ चौबेजी का फाटक ही नहीं, किनारा बाजार, नाई की मंडी से लेकर सेब का बाजार भी आभूषणों की दुकानों के ताले नहीं खुले। भाजपा के एक सांसद प्रत्याशी रह चुके सर्राफा कारोबारी भी अपनी दुकान खोलने की हिम्मत नहीं जुटा सके, जबकि दो-दो सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। सभी कारोबारियों के यहां नकदी से ज्यादा सोना, चांदी व हीरे बरामद हो रहे हैं। इन्हें हिफाजत से रखना विभाग के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है, परन्तु रेड में माल जब्त करने का प्रावधान होता है, इसलिए अधिकारी इस प्रयास में हैं कि अगर व्यापारी खुद ही अधोषित राशि को सरेण्डर कर दे जो एक के तहत जब्त माल में रियायत दी जा सकती है। कानपुर से आगरा आये प्रधान आयकर आयुक्त अन्वेषण अमरेन्दर कुमार ने बताया कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा, परन्तु इतना अवश्य है कि तीर निशाने पर लगा है। रिकॉर्ड वसूली होगी। बताते हैं कि एक व्यवसायी के लैपटॉप में फीफा वल्र्ड कप फुटवाल मैच के दौरान लगे सट्टे का हिसाब मिला है।

Updated : 21 July 2018 11:30 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top