Home > राज्य > उत्‍तराखंड : अगले पांच दिनों तक मौसम बना रहेगा शुष्क, उच्च क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार

उत्‍तराखंड : अगले पांच दिनों तक मौसम बना रहेगा शुष्क, उच्च क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार

उत्‍तराखंड : अगले पांच दिनों तक मौसम बना रहेगा शुष्क, उच्च क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार
X

देहरादून/स्वदेश वेब डेस्क। राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के अन्य जिलों में रविवार को खिली धूप निकली। मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में मौसम फिलहाल शुष्क बना रहेगा। अलबत्ता, कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं। उच्च हिमालयी वाले स्थानों पर हल्की गरज के साथ बारिश व बर्फबारी हो सकती है।

रविवार को देहरादून में सुबह खिली धूप निकलने से मौसम में तिखापन देखने को मिला। मैदानी इलाकों में धूप से दोपहर में हल्की गर्माहट भी महसूस हुई। हालांकि आसमान में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। जिससे हल्की बारिश गरज के साथ हो सकती है। वहीं राज्य के गढ़वाल और कुमाउं दोनों मंडलों के पहाड़ी क्षेत्र चंपावत, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी के उच्च क्षेत्रों में आज गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है, जबकि चार हजार मीटर से अधिक उच्चाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने के असर देखने को मिल सकता है। उधर, मौसम विभाग की मानें तो 30 सितम्बर से 04 अक्टॅूबर तक राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा। जिससे इस दरम्यान पहाड़ व मैदानी क्षेत्र दोनों जगह मेें तापमान में बढ़ोतरी भी होगी।

Updated : 30 Sep 2018 3:38 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top