Home > राज्य > रेल मंत्री पीयूष गोयल ने महिला की जान बचाने के लिए कांस्टेबल की सराहना की

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने महिला की जान बचाने के लिए कांस्टेबल की सराहना की

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने महिला की जान बचाने के लिए कांस्टेबल की सराहना की
X

नई दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को आरपीएफ कांस्टेबल राज कमल यादव द्वारा रेल चलते समय साड़ी फंसने के कारण गिरी महिला को गाड़ी के नीचे आने से बचाने के प्रयासों की सराहना की है।

ट्विटर से घटना का वीडियो शेयर करते हुए गोयल ने कहा कि ऐसे जवानों पर रेलवे को गर्व है। उन्होंने कहा, ''आरपीएफ कांस्टेबल राज कमल यादव के वीरतापूर्ण प्रयास के चलते मुंबई के पास कांजुरमार्ग स्टेशन में ट्रेन के नीचे आने से एक महिला का जीवन बचाया गया। मुझे हमारे रेलवे परिवार पर बहुत गर्व है जो हमारे यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए नॉन स्टॉप काम कर रहा है।''

उल्लेखनीय है कि मुंबई के एक स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने के दौरान महिला की साड़ी दरवाजे पर लगे कुंडे में फंस गई और महिला लड़खड़ा कर प्लेटफ़ॉर्म और ट्रेन के गैप में जा फंसी। ट्रेन महिला को खींच कर अपने साथ ले जा रही थी तभी ट्रेन में सवार एक आरपीएफ कांस्टेबल ने ट्रेन से छलांग लगाई और उसे गैप से खींच लिया। ये पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

Updated : 26 July 2018 10:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top