Home > राज्य > दिल्ली में लगातार बढ़ रहा है प्रदूषण, एक्यूआई 169 पार

दिल्ली में लगातार बढ़ रहा है प्रदूषण, एक्यूआई 169 पार

दिल्ली में लगातार बढ़ रहा है प्रदूषण, एक्यूआई 169 पार
X

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। बारिश थमते ही दिल्ली की आबोहवा एक बार फिर खराब होने लगी है। बुधवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 241 दर्ज किया गया, जो कि खराब की स्थिति में है। गुरुवार को रियल टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स दोपहर 12 बजे तक 169 दर्ज किया गया। जो स्वाथ्य के लिए ठीक नहीं है। इससे पहले 24 सितम्बर को दिल्ली का एक्यूआई साल का सबसे कम दर्ज किया गया। इस दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 52 दर्ज किया गया। मगर एक्यूआई 24 सितम्बर से लगातार बढ़ रहा है। दिल्ली का एक्यूआई आने वाले दिनों में और खराब होने की आशंका है।

दशहरा पर दिल्ली में जगह-जगह रावण के पुतलों का दहन होगा| दीपावली पर भी पटाखों के चलते प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। एक्यूआई बढ़ने से लोगों को पिछले साल की तरह घुटन भरे माहौल में रहना पड़ सकता है। ऐसे में दिल्ली सरकार प्रदूषण के मुद्दे पर गंभीर दिख रही है। दिल्ली के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने प्रदूषण फैलाने वाले 675 वाहनों के चालान किए। इस अभियान के तहत अभी तक 268 पीयूसीसी चालान और 407 विजिबल चालान (जिन वाहनों से धुआं निकलता दिखा) किए। अब तक 15 साल पुराने 4 वाहनों को जब्त भी किया गया है।

Updated : 11 Oct 2018 2:49 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top