Home > राज्य > प्रधानमंत्री ने काफिला रोककर आंगनबाड़ी और सहिया बहनों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री ने काफिला रोककर आंगनबाड़ी और सहिया बहनों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री ने काफिला रोककर आंगनबाड़ी और सहिया बहनों से की मुलाकात
X

रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीच रास्ते में अपना काफिला रोककर आंगनबाड़ी और सहिया बहनों से मुलाकात की। सहिया बहनों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का स्थानीय गीत गाकर स्वागत किया। आंगनबाड़ी दीदीयों से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने पोषण माह के बारे में जानकारी ली। साथ ही ये भी पूछा कि किस तरह के पौष्टिक भोजन को लेकर वो जागरुकता फैलाती हैं।प्रधानमंत्री ने सहिया बहनों के प्रयासों की तारीफ करते हुए उनसे भी संवाद किया। इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल पर बनाए गए मंच पर पहुंचे।

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। साथ ही स्थानीय कलाकारों के द्वारा बनाई गई झारखंडी संस्कृति को दर्शाती हुई एक बंडी भी सीएम ने पीएम को पहनाई, जिसे प्रधानमंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। केंद्रीय स्वास्थय मंत्री जेपी नड्डा ने भी लोगों को संबोधित किया।

Updated : 23 Sep 2018 2:08 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top