Home > राज्य > अन्य > कांग्रेस की बुकलेट को शिवसेना ने बताया वीर सावरकर का अपमान

कांग्रेस की बुकलेट को शिवसेना ने बताया वीर सावरकर का अपमान

कांग्रेस की बुकलेट को शिवसेना ने बताया वीर सावरकर का अपमान
X

मुंबई। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस सेवादल की ओर से स्वातंत्र्य वीर सावरकर को लेकर बांटी गई विवादित बुकलेट पर सियासी संग्राम छिड़ गया है। बुकलेट में वीर सावरकर, महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे के संदर्भ में अमर्यादित टिप्पणी की गई है। महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार चला रही शिवसेना ने उसको आड़े हाथों लिया है। पार्टी प्रवक्ता संजय राऊत ने इसे वीर सावरकर का अपमान बताया है।

राऊत ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, "वीर सावरकर एक महान व्यक्तित्व थे और हमेशा रहेंगे। एक वर्ग उनके खिलाफ बोलता रहता है जो उनके दिमाग की गंदगी को दिखाता है कि कितना हद तक वे गिर सकते हैं।"

महाराष्ट्र की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने भी सावरकर के मुद्दे पर कांग्रेस की आलोचना की है। पार्टी के वरिष्ठ नेता आशीष शेलार ने राज्य की उद्धव सरकार से मांग की है कि विवादित बुकलेट 'वीर सावरकर कितने वीर' को महाराष्ट्र में प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।

Updated : 3 Jan 2020 3:21 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top