Home > राज्य > अन्य > राजस्थान के पुष्कर से लापता फ्रेंच लड़की अलवर के फार्महाउस में मिली

राजस्थान के पुष्कर से लापता फ्रेंच लड़की अलवर के फार्महाउस में मिली

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और फ्रेंच दूतावास की अपील पर शुरू किया था, जिसमें उन्हें सफलता मिली।

राजस्थान के पुष्कर से लापता फ्रेंच लड़की अलवर के फार्महाउस में मिली
X

नई दिल्ली। राजस्थान के पुष्कर घूमने गई 21 साल की फ्रेंच पर्यटक गैले छोटेऊ को राजस्थान पुलिस ने दिल्ली से सटे अलवर के एक फार्म हाउस से ढूंढ निकाला। राजस्थान पुलिस ने बताया कि फ्रेंच पर्यटक गैले स्वस्थ और सही-सलामत हैं। गैले 31 मई को पुष्कर से जयपुर के लिए रवाना हुई थी, लेकिन बाद में उनका संपर्क अपने दोस्तों से टूट गया, जिसके बाद परेशान परिजन और मित्रों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई थी। राजस्थान पुलिस ने बताया कि अलवर के पुलिस इंस्पेक्टर सुनील जांगिड़ ने इस फ्रेंच पर्यटक को चौपांकी इलाके के एक फार्म हाउस से ढूंढ निकाला। गैले की खोज के लिए राजस्थान पुलिस ने एक विशेष खोज-अभियान शुरू किया था, जिसके बाद सभी जिलों की पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया था। राजस्थान पुलिस ने ये अभियान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और फ्रेंच दूतावास की अपील पर शुरू किया था, जिसमें उन्हें सफलता मिली।

बताया जा रहा है कि 21 साल की गैले छोटेऊ फ्रांस से भारत घूमने आई थी, वो राजस्थान में स्थित पुष्कर तीर्थ गई थी। उसके मित्रों के मुताबिक गैले 31 मई को पुष्कर से जयपुर के लिए रवाना हुई थी। ये आखिरी बार था, जब उन लोगों का गैले से संपर्क हुआ था। उसके बाद से गैले को लेकर उन्हें कुछ भी पता नहीं चला। न तो गैले का फोन चल रहा था और नहीं उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उसकी कोई गतिविधि नजर आ रही थी, जिसके बाद परेशान मित्रों और परिजन ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से संपर्क साधा था।

Updated : 15 Jun 2018 12:47 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top