Home > राज्य > अन्य > सशस्त्र झण्डा दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बोले - देश के सैनिकों के कल्याण के लिए आगे बढ़कर मदद करें

सशस्त्र झण्डा दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बोले - देश के सैनिकों के कल्याण के लिए आगे बढ़कर मदद करें

सशस्त्र झण्डा दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बोले - देश के सैनिकों के कल्याण के लिए आगे बढ़कर मदद करें
X

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्‍तीसगढ़ वासियों को सात द‍िसम्‍बर को झंडा दिवस की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि झण्डा दिवस देश की सेना के प्रति सम्मान प्रकट करने और उनके लिए एकजुट होने का दिन है। बघेल ने कहा कि सैनिकों के सम्मान और कल्याण के लिए हर किसी को यथासंभव आगे आकर मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीमाओं पर सैनिक जागते हैं, इसलिए हम सुख-चैन की नींद सो पाते हैं। सेना के जवान जिन्होंने देश की रक्षा और शांति के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए, उनके और उनके परिवारों का ऋण देश कभी चुका नहीं सकता।

उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण और सहयोग के लिए समर्पित दिन है। इस दिन देश की सुरक्षा में शहीद सैनिकों के लिए सशस्त्र सेना के प्रतीक चिन्ह झंडे को बांटकर धन-संग्रह भी किया जाता है। झंडे की खरीद से इकट्ठा हुए धन को सैनिकों के आश्रितों के कल्याण के लिए खर्च किया जाता है।

Updated : 6 Dec 2019 8:30 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top