Home > राज्य > अन्य > शिवसेना ने जारी की 21 उम्मीदवारों की सूची

शिवसेना ने जारी की 21 उम्मीदवारों की सूची

शिवसेना ने जारी की 21 उम्मीदवारों की सूची
X

मुंबई। शिवसेना ने शुक्रवार को 21 संसदीय क्षेत्रों के उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी। सूची में मौजूदा सभी सांसदों के नाम शामिल हैं। प्रदेश के उद्योग मंत्री और शिवसेना नेता सुभाष देसाई ने सूची जारी करते वक्त कहा कि भाजपा-शिवसेना गठबंधन महाराष्ट्र की सभी सीटों को जीतने का प्रयास करेगा।

शिवसेना ने दक्षिण मुंबई से अरविंद सावंत, दक्षिण मध्य मुंबई से राहुल शेवाले, उत्तर पश्चिम मुंबई से गजानन कीर्तिकर, ठाणे से राजन विचारे, कल्याण से श्रीकांत शिंदे, हातकलंगणे से धैर्यशील माने, कोल्हापुर से संजय मंडलिक, नासिक से हेमंत गोडसे, शिर्डी से सदाशिव लोखंडे, शिरुर से शिवाजी आडलराव पाटील, संभाजीनगर से चंद्रकांत खैरे, बुलढ़ाणा से प्रतापराव जाधव, रामटेक से कृपाल तुमाणे, अमरावती से आनंदराव अडसूल, परभणि से संजय जाधव , मावल से श्रीरंग बारणे, धाराशिव से ओमराजे निंबालकर, हिंगोली से हेमंत पाटील, यवतमाल से भावना गवली, रायगढ़ से अनंत गीते और सिंधूदूर्ग-रत्नागिरी से विनायक राऊत को उम्मीदवार घोषित किया है।

Updated : 22 March 2019 2:36 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top