Home > राज्य > अन्य > श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी निसार अहमद डार गिरफ्तार

श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी निसार अहमद डार गिरफ्तार

श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी निसार अहमद डार गिरफ्तार
X

श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने शुक्रवार देररात श्रीनगर के बोन ऐंड जायंट अस्पताल बरजुला के पास से लश्कर-ए-तैयबा के खूंखार आतंकी निसार अहमद डार को गिरफ्तार किया है। आतंकी डार बांडीपोरा के हाजिन क्षेत्र का रहने वाला है। कुल्लन गांदरबल में हुई मुठभेड़ में वह बचने में सफल हो गया था। इस मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

लश्कर के इस खूंखार आतंकी की गिरफ्तारी सेना की 13 आरआर और एसओजी के संयुक्त कार्यदल ने की है। वह वर्ष 2018 से सक्रिय था।निसार तीन-चार दिन पहले गांदरबल में सुरक्षाबलों की घेराबंदी में बच निकला था और श्रीनगर आ गया था। अधिकारियों ने बताया है कि उसे शुक्रवार रात घेरा गया। इस दौरान उसने भागने की कोशिश की पर वह इसमें कामयाब नहीं हो सका। श्रीनगर में उसके साथ आए अन्य आतंकियों की तलाश की जा रही है। पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में उसने गांदरबल, बांडीपोर और श्रीनगर में सक्रिय लश्कर के कुछ आतंकियों और भूमिगत छह आतंकियों की जानकारी दी है।

Updated : 4 Jan 2020 2:30 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top