Home > राज्य > अन्य > कर्नाटक सीएम येदियुरप्पा ने एक साल का अपना वेतन देने का ऐलान किया

कर्नाटक सीएम येदियुरप्पा ने एक साल का अपना वेतन देने का ऐलान किया

कर्नाटक सीएम येदियुरप्पा ने एक साल का अपना वेतन देने का ऐलान किया
X

नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री राहत कोष में एक साल का अपना वेतन दान देंगे ताकि कोरोना वायरस महामारी से निपटने में राज्य सरकार की मदद हो सके।

उन्होंने मंत्रियों, विधायकों, संसद सदस्यों, अधिकारियों के साथ ही आम नागरिकों से इस कोष में अपनी क्षमता के अनुसार दान देने की अपील की है।

मुख्यमंत्री ने एक वीडियो संदेश के साथ ट्वीट किया, 'यह बेहद मुश्किल समय है। इसलिए यह जरूरी है कि हम मिलकर इस महामारी का मुकाबला करें। निजी रूप से, मैं एक साल का अपना वेतन सीएमआरएफ कोविड -19 में दान दे रहा हूं।'

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आप इसमें योगदान दें चाहे छोटा योगदान ही सही। येदियुरप्पा ने 25 मार्च को लोगों से राज्य सरकार की मदद के लिए दान देने की अपील की थी।

बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब तक भारत में 1400 से ज्यादा मामले आ चुके हैं। वहीं, दुनियाभर में अब तक आठ लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं और 40 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।

Updated : 1 April 2020 8:59 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top