Home > राज्य > अन्य > बाढ़ प्रभावित इलाकों में मदद को जा रहा हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश

बाढ़ प्रभावित इलाकों में मदद को जा रहा हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश

बाढ़ प्रभावित इलाकों में मदद को जा रहा हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश
X

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद आई तबाही में राहत सामग्री लेकर जा रहा एक हेलीकॉप्टर बुधवार दोपहर क्रैश हो गया है हेलीकॉप्टर में तीन लोग थे।

एएसआई जय देव राणा ने बताया कि मोल्डी में एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना है जिस में आग लग गई है। घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। हेलीकॉप्टर में 3 लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर प्राइवेट एजेंसी का बताया जा रहा है जिसका नंबर BC-HDF। इस हेलीकॉप्टर में 3 लोग सवार थे। हादसे में पायलट, को-पायलट और एक स्थानीय व्यक्ति हेलीकॉप्टर में मौजूद। हेलीकॉप्टर मोल्डी में आपदा राहत सामान छोड़ने के बाद वापस आ रहा था।

बता दें कि बीते रविवार को बादल फटने के बाद बाढ़ और भूस्खलन आ गया था। इस आपदा में 17 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग लापता हो गए। आराकोट क्षेत्र के गांवों से अब तक 15 शव बरामद कर लिए गए हैं।

Updated : 21 Aug 2019 8:09 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top