Home > राज्य > अन्य > #EidAdhaMubarak : कश्मीर में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच मस्जिदों में पढ़ी गई नमाज

#EidAdhaMubarak : कश्मीर में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच मस्जिदों में पढ़ी गई नमाज

#EidAdhaMubarak : कश्मीर में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच मस्जिदों में पढ़ी गई नमाज
X

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को कमजोर करने के बाद शांति से आज ईद धूमधाम से मनाई जा रही है। ईद के पावन त्योहार को लेकर घाटी में सुरक्षापुख्ता की गई है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो। ईद से पहले धारा 144 में थोड़ी छूट दी गई थी, बाजार खुले रहे। ईद की खरीदारी करने के लिए लोग बाहर निकले। पुलिस की ओर से बयान दिया गया है कि घाटी में शांति है और बीते एक हफ्ते में एक भी गोली नहीं चली है।

घाटी में पिछले एक हफ्ते से धारा 144 लागू है, मोबाइल फोन-इंटरनेट की सुविधा बंद है। इस बीच ईद से पहले लोगों को छूट दी गई है, बाजार में भी हलचल देखी गई और लोग खरीदारी के लिए बाहर निकले थे। इस बीच प्रशासन की तरफ से सुरक्षा बढ़ाई गई है, ताकि किसी तरह की स्थिति से निपटा जा सके।

आम लोगों को त्योहार के दिनों में किसी तरह की दुविधा ना हो, इसलिए छुट्टी में भी बैंक खुले रखने का आदेश दिया गया है। साथ ही साथ 3500 से अधिक राशन की दुकानें भी खुली रहेंगी। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल अभी भी घाटी में ही हैं और हर तरह से नज़र बनाए हुए है।

Updated : 12 Aug 2019 9:19 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top