Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > नागपंचमी पर हुआ दंगल का आयोजन, दूर-दराज से आये पहलवानों ने दिखाई कुश्तियां

नागपंचमी पर हुआ दंगल का आयोजन, दूर-दराज से आये पहलवानों ने दिखाई कुश्तियां

नागपंचमी पर हुआ दंगल का आयोजन,  दूर-दराज से आये पहलवानों ने दिखाई कुश्तियां
X

बांदा। नाग पंचमी के पर्व पर हर वर्ष की भांति इस बार भी बुद्धराम कुआं आश्रम में दंगल का आयोजन हुआ। शहर के मोहल्ला निम्नीपार में विराट दंगल में मध्य प्रदेश, बिहार, कानपुर,उत्तर प्रदेश और दतिया, अयोध्या जिले से आए पहलवान कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल रहे। अयोध्या के अच्छे पहलवान ने बिहार के पहलवान को कुश्ती में परास्त किया।

बुद्धराम कुंआ आखाड़ा के संचालक रामदास नें कानपुर के पहलवान को परास्त किया। दंगल मे दतिया, अयोध्या, बिहार, बक्सर, बांदा, कानपुर, मानपुर आदि जगहों से आए पहलवानों ने अपने-अपने दांव पेच आजमाए। इस मौके पर पहाड़ी बाबा आश्रम के महंत बुद्धराम कुआं आश्रम के महंत बुद्धराम कुआं आश्रम कमेटी वा चंदशेखर ब्यायामशाला के रामदास पहलवान, प्रबंधक राधेश्याम, पप्पू रावत, पप्पू गुप्ता, रविशंकर गुप्ता, विनोद सोनी, विनोद गुप्ता, निरंजन गुप्ता के साथ बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Updated : 5 Aug 2022 6:38 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top