Home > राज्य > अन्य > महाराष्ट्र में कोरोना के 8807 नए मरीज मिले, 80 ने गंवाई जान

महाराष्ट्र में कोरोना के 8807 नए मरीज मिले, 80 ने गंवाई जान

महाराष्ट्र में कोरोना के 8807 नए मरीज मिले, 80 ने गंवाई जान
X

मुंबई। महाराष्ट्र में आज कोरोना के 8807 नए संक्रमित मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में 80 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना के कुल 59358 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 6900 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 2772 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 2121119 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 2008623 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 51937 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का प्रमाण 94.70 फीसदी और कोरोना से मौत का प्रमाण 2.45 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है। टोपे ने बताया कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या नियंत्रण में है।

Updated : 12 Oct 2021 10:55 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top