Home > राज्य > अन्य > शिक्षक की सूझबूझ से बाल-बाल बचे बच्चे

शिक्षक की सूझबूझ से बाल-बाल बचे बच्चे

शिक्षक की सूझबूझ से बाल-बाल बचे बच्चे
X

गढ़वा। झारखंड के गढ़वा जिले में गणतंत्र दिवस पर एक स्कूल में बम विस्फोट से हडकंप मच गया। यह विस्फोट ध्वजारोहण के ठीक पहले हुआ। एक शिक्षक की सूझबूझ से हादसे में शिक्षक और बच्चे बाल-बाल बच गए। जानकारी मिलते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।

जानकारी के मुताबिक बड़गड़ ओपी क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय महुआ टीकर परिसर में यह बम विस्फोट हुआ। बताया जाता है कि झंडोत्तोलन को लेकर सुबह शिक्षक और छात्र सुबह पहुंचे थे। स्कूल परिसर में एक जगह पत्थर देखकर शिक्षक वहां से उसे हटाने गए। पत्थर हटाने के दौरान ही शिक्षक को शक हो गया कि कुछ गड़बड़ है। शिक्षक ने सुझबूझ का परिचय देते हुए काफी फूर्ती के साथ वहां मौजूद बच्चों को भी हटा दिया। इसके कुछ देर बाद ही विस्फोट हो गया। विस्फोट से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। सूचना पाकर पुलिस और डॉग स्क्वाड की टीम घटनास्थल पर पहुंची।

Updated : 26 Jan 2020 9:01 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top