Home > राज्य > अन्य > छत्तीसगढ़ : नवनिर्वाचित भूपेश सरकार के नये मंत्रिमंडल में नौ विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

छत्तीसगढ़ : नवनिर्वाचित भूपेश सरकार के नये मंत्रिमंडल में नौ विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

छत्तीसगढ़ : नवनिर्वाचित भूपेश सरकार के नये मंत्रिमंडल में नौ विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
X

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नवनिर्वाचित भूपेश सरकार के नये मंत्रिमंडल के लिए नौ विधायकों ने मंगलवार को मंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह रायपुर स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। जहां सूबे की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने नौ मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे।

मंत्री पद की शपथ लेने वालों में रविंद्र चौबे पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे हैं| वे ब्राह्मण वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं। मोहम्मद अकबर जोगी सरकार में मंत्री रहे और वे एकमात्र अल्पसंख्यक नेता हैं। उन्होंने सर्वाधिक वोटों से जीत का रिकॉर्ड बनाया है। शिव डहरिया कार्यकारी अध्यक्ष और सतनामी समाज के नेता हैं। उन्होंने सीट बदलकर आरंग से चुनाव जीता है। रुद्र गुरु समाज के गुरु परिवार से ताल्लुक रखते हैं| वे दूसरी बार विधायक बने हैं। उमेश पटेल दूसरी बार विधायक बने हैं| वे स्व. नंदकुमार पटेल के बेटे हैं। उमेश ने पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी को हराया है। कवासी लखमा बस्तर से आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं। वे चार बार विधायक रहे चुके हैं। प्रेमसाय सिंह टेकाम सरगुजा का प्रतिनिधित्व करते हैं। वे पूर्व में मंत्री भी रहे हैं। जयसिंह अग्रवाल तीसरी बार विधायक बने| वे कोरबा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। अनिला भेड़िया दूसरी बार विधायक बनी हैं। वे महिला और आदिवासी वर्ग की शर्त पूरी करती हैं| इन सभी को भूपेश सरकार ने मंत्री बनाया है। (हि.स.)

Updated : 25 Dec 2018 7:45 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top